समस्तीपुर: अंचलाधिकारी ने अजना पंचायत में लिया विकास का जायजा

जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने अजना पंचायत में 14 बिंदुओं पर विकास का जायजा लिया। वार्ड 4 में नल-जल बंद पाया गया। मौके पर मुखिया अनीता कुमारी जगह-जगह मौजूद थीं।

अंचलाधिकारी द्वारा किए गए योजनाओं के जांच का स्तर इस प्रकार है –
1. हर घर नल का जल
2. घर तक पक्की गली नाली की योजना माध्यमिक / मध्य / प्राथमिक विद्यालय
3. सरकारी आवासीय
4. विद्यालय / छात्रावास
5. आंगनबाड़ी केन्द्र
6. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल
7. लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें
8. धान / गेहूँ / दलहन / अधिप्राप्ति केन्द्र
9. ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण
10. मनरेगा योजना
11. ग्रामीण आवास योजना
12. पंचायत सरकार भवन
13. समाज कल्याण की पेंशन योजनायें
14. भू-राजस्व

संपादिकृत ठाकुर वरुण कुमार

Related Articles

Back to top button