राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: ‌राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती यु एन पैलेस में मनाई गई

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बी के मिश्रा एवं संचालन एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूर्व विधान पार्षद रामाशीष राय ने दिनकर जी के विचारों को विस्तार पूर्वक रखा कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहां की दिनकर के विचारों को सिर्फ पढ़ना ही नहीं उनको सीखना ही पड़ेगा और उन्होंने कहा कि उन्होंने दिनकर की विचारों से ही प्रेरणा लेकर इस बार के विधान परिषद चुनाव में घमंडी ताकतों के घमंड को कुचला है विशिष्ट अतिथि परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को मजबूत किया एवं दिनकर को भारत रत्न दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करने का वादा किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व मंत्री एवं टेकारी के वर्तमान विधायक अनिल कुमार ने भी दिनकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिले के लगभग 50 लोगों को कला रत्न, समाज सेवा रत्न,पंचायती राज रत्न, चिकित्सा रत्न,कृषि रत्न,नारी सशक्तिकरण रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को जिला पार्षद अमन पराशर, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, वीणा कुमारी प्रोफेसर एचके सिंह विमला सिंह आदि ने संबोधित किया| दिनकर शिक्षा रतन 2022 से सम्मानित होने वाले में पूसा की शिक्षिका अमृता कुमारी अनंत कुमार राय कुंदन तिवारी विनय कुमार राय दिनकर समाज रत्न से गौरव कुमार अमित कुमार वर्मा पंकज कुमार देव कुमार शतानंद चौधरी दिनकर चिकित्सा रतन से डॉ रत्नेश चौधरी डॉक्टर अनिल कुमार कंचन डॉक्टर सोमेंद्र मुखर्जी दिनकर.

रक्तदाता रत्न से संतोष कुमार निराला रोशन कुमार मनीष कुमार दिनकर कला रत्न से फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप बबली कुमारी मोहम्मद सुलेमान दिनकर पत्रकारिता रतन से आर कौशलेंद्र कृष्ण मोहन पाठक नीरज कुमार गौरव मुजफ्फरपुर दिनकर नारी शक्ति रतन से डॉ विमला सिंह उमा कुमारी सच्ची कुमारी माला शर्मा पूजा सिंह सुजाता शर्मा दिनकर युवारत्न सम्मान से एकता युवा मंडल के मोहम्मद एजाज आयुष कुमार दिनकर पर्यावरण रतन से आदित्य वत्स राजन कुमार दिनकर विधि रतन से अधिवक्ता संजय कुमार बबलू भैरव कुमार प्रभात पटना हाई कोर्ट के मृत्युंजय कुमार भवेश कुमार सिंह दिनकर पंचायती रत्न सम्मान से जिला पार्षद संजय त्रिवेदी अमन पराशर रवि रोशन कुमार उप मुखिया हेमंत कुमार पूर्वा सरपंच अमर पासवान दिनकर व्यवसायी रतन से राजनीश ठाकुर मुनचुन तिवारी दिनकर कृषि रत्न से मोकामा के आनंद मुरारी आदि प्रमुख हैं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सह युवा नेता वरुणेश विजय ने किया| कार्यक्रम में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को भारत रत्न प्रदान करने एवं दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करने के मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया|

Related Articles

Back to top button