जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में सभी कोषांगो के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित

समस्तीपुर: जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यांगजन, पशुपालन, शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण, अल्पसंख्यक, कल्याण, आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, एवं अन्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।

बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी महोदय, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, दिव्यांगजन पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ, कल्याण, अल्पसंख्यक, आपूर्ति, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बैठक से संबंधित निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए।

1. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मुआवजा /अनुदान संबंधित भुगतान हेतु कितने आवेदन प्राप्त हुए और कितने की स्वीकृति हुई।

2. आवेदन से संबंधित विवरण तैयार करेंगे तथा अगली बैठक में पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होंगे।

3. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आवेदन पत्र कम प्राप्त हो रहे हैं इसलिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।

4. सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित आवेदनों की जांच कर स्वीकृति एवं स्वीकृत आवेदनों में भुगतान की कार्रवाई कर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

5. गर्भाशय कांड में कुल पीड़ित की संख्या 316, भुगतान किया गया 251, तीन बार अखबार में आम सूचना प्रकाशन हेतु निर्देश दिया गया।

6. समीक्षा के क्रम में परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों एवं मृतकों के आश्रित आवेदकों की कुल संख्या 192 बताई गई एवं इसमें से कुल 87 लोग के आवेदन की स्वीकृति भुगतान हेतु की गई है जिसमें कुल 47 लोगो को भुगतान की जा चुकी है।
अनुदान के रूप में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को 20 लाख रुपए दिए जाने हैं इस कार्य हेतु 2 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का चयन किया गया है। खानपुर स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को अनुदान के रूप में 12 लाख रुपए दिए जा चुके हैं शेष राशि आवंटन प्राप्त होने पर दी जाएगी। मोहिउद्दीनगर स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को सिविल वर के कार्य पूर्ण होने के उपरांत 5 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध कराया गया है। यह राशि विभिन्न कार्य प्रगति के जांच उपरांत दी जाती है।

7. दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा कैंप के माध्यम से कुल 96 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण कराया जाना है जिसमें से 11 का वितरण दिनांक 2 दिसंबर 2022 को किया गया। शेष बचे मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण प्रखंड के माध्यम से किया जाएगा।

8. जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा दिए जाने वाले ऋण योजना एवं अन्य स्कॉलरशिप की समीक्षा की गई एवं समय निष्पादन का निर्देश दिया गया।

9. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दिए जाने वाले अनुदान जो रसोईया सहायक के मृत्यु के उपरांत दिया जाता है के कुल 14 आवेदन लंबित हैं। सभी लंबित आवेदनों के संबंध में आवंटन प्राप्त कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

10. डीपीओ आईसीडीएस कार्यालय की समीक्षा के क्रम में कुल 33 आवेदन सेविका सहायिका के अनुदान हेतु प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 27 भुगतान हेतु स्वीकृत है एवं 6 प्रक्रियाधीन है।

अगली बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके कार्यालय से संबंधित वैसे व्यक्ति जिन्हें अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जानी है (यथा विभिन्न एक्स गरासिया के आवेदक) को भी इस बैठक में शामिल करने का निर्देश दिया गया।

जे टी न्यूज़

Related Articles

Back to top button