आईजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

आईजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

पुलिस वाहनों के रखरखाव का विशेष ख्याल रखे जाने का दिया निर्देश

नियमित रूप से परेड का हो संचालन, पुलिसकर्मियों में स्फूर्ति और तंदुरुस्ती रहेगी बनी- आई जी

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी ललन मोहन प्रसाद सोमवार को पुलिस केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्हें सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली। परेड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी ललन मोहन प्रसाद ने पुलिस कर्मियों को नियमित परेड संचालित करते रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से परेड करने से स्फूर्ति और तंदुरुस्ती बनी रहती है। इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर पुलिस लाइन में खड़े पुलिस के विभिन्न वाहनों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पुलिस एंबुलेंस वाहन, वज्र और कैदी वाहन तथा पुलिस के अन्य गश्ती वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वाहनों के साफ-सफाई व डेंटिंग पेंटिंग का विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने वाहन के पास खड़े वाहन चालको से भी वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने शहर के चर्चित हीरा ज्वेलर्स लूट कांड एवं भोला टॉकीज डकैती मामले पर कहा कि पुलिस के द्वारा हीरा ज्वेलर्स लूट कांड मामले का उद्भेदन किया गया है और इस कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है।

उन्होंने कहा कि इस कांड के अन्य से लैस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भोला टॉकीज डकैती कांड के उद्भेदन को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें भी पुलिस के द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मौके पर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, सदर डीएसपी मोहम्मद सेहबान हबीब फखरी व अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button