वैदेही कला परिषद् ने किया रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन

वैदेही कला परिषद् ने किया रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन


जेटी न्यूज/मधुबनी

वैदेही कला परिषद् का रंगा रंग मासिक संगीत कार्यक्रम बड़े धूम धाम से नये संचालन समिति द्वारा हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के प्रांगण मे शुरू हुआ।सर्वप्रथम परिषद् के नये अध्यक्ष भोला नन्द झा तथा नये सचिव डॉ. भूवन भूषण को पाग दोपट्टा से पं. उमेश मिश्र एवं ज्योति रमन झा बाबा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कुमारी पूजा, चाँदनी ,वैष्णवी ,वैभव के द्वारा समूह गायन “मंगलमय दिन आज हे ” अत्यंत ही आकर्षक रहा। फिर चाँदनी द्वारा शास्त्रीय गायन “ॐ नमःशिवाय “,आर्यन झा द्वारा राग केदार मे “मिथिला छै स्वर्ग सौं महान”, सुलेखा कुमारी द्वारा राग दरबारी मे भजन “सरस्वती जगदम्बे” वैभव मिश्रा द्वारा “भोरे भोरे भांग पीबक” वैष्णवी मिश्रा द्वारा राग भैरव मे “प्रात भयो जागो रघुराई” सुनाकर कलाकारों ने बहुत तालियां बटोरी। अमन राज ने प्रस्तुत किया कव्वाली “रश्के कमर” , “तू माने या ना माने दिलदारा”(सूफी) अभिषेक ठाकुर द्वारा ” पिया मोर बालक” तथा “भोला बाबा बसहा सवार हे” बहुत ही पसंद किया गया। कार्यक्रम का सबसे सुंदर प्रस्तुति कुमारी पूजा द्वारा राग बागेश्वरी में “कौन करत तोरी” ने सबका मन मोह लिया। हारमोनियम पर पं. रविशंकर मिश्र, तबला पर नागेंद्र गौर और आशुतोष मिश्रा ने संगत किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला नन्द झा,मंच संचालन पं. रविशंकर मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ भूवन भूषण ने किया।कार्यक्रम मे प्रो. नरेंद्र नारायण सिंह निराला,सुखदेव राउत, चन्द्रशेखर खां, रेवती रमन झा, इन्द्र नारायण पांडे,शारदेन्दु मोहन शर्मा, नीलम चौधरी,हरेनाथ ठाकुर ,शिवेश ठाकुर, अनुराग, संजीव झा, कल्लर महतो एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button