जिला अतिथि गृह समस्तीपुर में बाल श्रमिक आयोग की बैठक संपन्न दिए गए कई निर्देश

जिला अतिथि गृह समस्तीपुर में बाल श्रमिक आयोग की बैठक संपन्न दिए गए कई निर्देश
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: मजदूरी करते पकड़े गए बालक को आयोग के द्वारा 25000 रूपया बैंक में कराया गया फिक्स डिपॉजिट 18 वर्ष बाद निकालकर कर सकते हैं अपने जीवकोपार्जन में उपयोग।

शताब्दी योजना से श्रमिक बिना निबंधन का भी ले सकते हैं परिवारिक दुर्घटना में एक लाख पांच हजार रुपए का लाभ।

समस्तीपुर जिला अतिथि गृह में श्रम अधीक्षक सुश्री नेहा आर्या , जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह की मौजूदगी में बाल श्रमिक आयोग पटना के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बालक को बाल श्रम ना कराने हेतु लोगों को प्रेरित करना था, वहीं बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु
ने बताया कि कोई भी लोग अगर बच्चा से श्रम करवाते पकड़े जाते हैं तो वो चाहे कितने भी बाहुबली काहे नहीं हो उन पर कार्रवाई होना तय है, आगे उन्होंने यह भी कहा कि श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिहार सरकार द्वारा दिया जा रहा है, अगर श्रमिक के बच्चे एमबीबीएस करने के लिए नेट की परीक्षा क्वालीफाई करते हैं तो उन्हें एक भी रुपया एमबीबीएस की पढ़ाई में नहीं लगेगा, इसी तरह उन्होंने पॉलिटेक्निक आईटीआई के साथ कई पाठ्यक्रम में भी पढ़ाई की खर्च श्रम संसाधन विभाग द्वारा दी जाने की बात कहीl


मौके पर मौजूद श्रम अधीक्षक सुश्री नेहा आर्या ने कहा कि श्रमिकों के हर संभव मदद के लिए श्रम संसाधन विभाग तत्पर है और उस पर हम सभी खड़े उतरने का काम करने के लिए अग्रसर रहते हैं सिर्फ जरूरत है श्रमिक को एक कदम थोड़ा चलकर हमलोगों तक पहुंचने का अगर वो पहुंचते हैं तो हर हाल में उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा।


वही बैठक में श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, श्रम अधीक्षक सुश्री नेहा आर्या, जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आकाश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अलका अम्रपाली, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मानवेंद्र कुमार राय, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिनेश कुमार, संजय कुमार, उषा कुशवाहा, विशाल कुमार, प्रभास, निहारिका नारायण, कार्यालय में पदस्थापित प्रधान लिपिक कमलेश कुमार, प्रर्वेक्षक कृष्ण कुमार दिवाकर, जिला कौशल प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, महिला समाज आयोजक रूपम कुमारी के साथ दर्जनों श्रम संसाधन विभाग से जुड़े पदाधिकारी व श्रमिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button