हर्ष राज ने मिस्टर टीन वर्ल्ड यूनिवर्स इंटरनेशनल के ग्रैंड विनर का जीता खिताब हर्ष
हर्ष राज ने मिस्टर टीन वर्ल्ड यूनिवर्स इंटरनेशनल के ग्रैंड विनर का जीता खिताब हर्ष
जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : मिस्टर वर्ल्ड यूनिवर्स इंटरनेशनल 2023 प्रतियोगिता का समापन 27 मई को वियतनाम में हुआ जिसमे इंडिया के 17 वर्षीय हर्ष राज ने मिस्टर टीन वर्ल्ड यूनिवर्स इंटरनेशनल के ग्रैंड विनर का खिताब अपने नाम कर भारत को जीत दिलाई, हर्ष राज आज तक के सबसे कम उम्र के प्रतिभागी हैं जिसने ये ग्रैंड विनर का ताज अपने नाम किया और देश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में हर्ष राज ने वियतनाम, म्यांमार, फिलीपींस, कंबोडिया और बेलारूस जैसे देशों के प्रतिभागी को पीछे कर के ये ताज अपने नाम किया, हम सब की तरफ से हर्ष राज को बहुत-बहुत बधाई।