ग्रेटर नोएडा किसान आंदोलनकारियों ने पुलिस बैरिकेट तोड़ कर धरना स्थल पहुंचे

ग्रेटर नोएडा किसान आंदोलनकारियों ने पुलिस बैरिकेट तोड़ कर धरना स्थल पहुंचे
जे टी न्यूज

नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले ग्रेटर नोएडा किसान आंदोलन 44 वें दिन भी जोशो खरोस के साथ जारी रहा । कल संध्या धरनार्थियों को कम देख कर 60 नौजवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी की सूचना सुन कर रात्रि 10 बजे हजारों की तादात में किसान पहुंच गए और पुलिस लाईन को घेर लिया । आज 7 जून को भी हजारों की संख्या में किसान धरना स्थल की बढ़ने लगे । सैकड़ों की संख्या में खड़ी पुलिस की बैरिकेट को तोड़ कर किसान आगे बढ़ने लगे । महिलाओं की संख्या भी काफी अच्छी थी । आज 44 वें दिन पुलिस के असफल विरोध के भी धरना स्थल पर पहुंचने को किसान सभा ने आंदोलन की जीत बताया । इस विशाल धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. इंद्रजीत ने कहा कि जिस तरीके से कल ग्रेटर नोएडा किसान धरने के 43 वें दिन पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और गिराफतारियां हुई ।

ठीक उसी तरह कल हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शहबाद में भी किसानों के धरने पर लाठियां बरसाई गई । उन्होंने कहा कि अब लाठी और जेल के भय से किसानों को नहीं डराया जा सकता । क्योंकि वो शहादत देना जान गए हैं । 13 महीने तक चली संयुक्त किसान मोर्चा के ऐतिहासिक किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा किसान शहादत दिए थे । इस आंदोलन से किसानों की जीत को कोई नहीं रोक सकता। धरना का नेतृत्व किसान सभा के केंद्रीय किसान कमिटी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी , प्रभुराज नारायण राव , निदिश बिल्लट,मनोज कुमार आदि ने किया ।

Related Articles

Back to top button