छपरा – गौतम स्थान के दोहरीकरण का काम 2020 में हो जायेगा पूर्ण : डीआरएम
छपरा – गौतम स्थान के दोहरीकरण का काम 2020 में हो जायेगा पूर्ण : डीआरएम.
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- गौतम स्थान स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य 2020 के मार्च तक पूर्ण करा लिया जायेगा। उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण के कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है और इसी वित्तीय वर्ष में सबसे पहले छपरा से गौतम स्थान स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के पूरा होने के बाद छपरा जंक्शन के यार्ड की रिमाॅडलिंग कराया जायेगा और छपरा कचहरी- छपरा के बीच थर्ड को भी चालू कर दिया जायेगा। इसके पहले उन्होंने छपरा – बलिया – फेफना – इंदारा रेल खंड का निरीक्षण किया और इस रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल 2020 के जनवरी माह में निरीक्षण करने के लिए आयेंगे। इसके पहले तैयारी का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक यहां पहुंचे थे । उन्होंने स्टेशन चल रहे विकास कार्यो एवं यात्री सुविधाओं के कार्यों को की समीक्षा की और जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ काम को पूरा कराने का निर्देश दिया। मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कक्ष, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, छाजन, साफ-सफाई, पीने के पानी और विद्युत प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इस बावत कई निर्देश दिये। उन्होंने संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुनश्चर्या प्रशिक्षण के विवरणिका को चेक किया । कर्मचारियों के अवकाश, साप्ताहिक विश्राम, सुविधा पास, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे आवास आदि की भी जांच की । उन्होने बलिया सेकेण्ड इंट्री पर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया और काम में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों को महाप्रबंधक के निरीक्षण के पूर्व निश्चित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक ने बांसडीह रोड, सुरेमनपुर, बकुल्हा, गौतम स्थान स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ़्रा शिवप्रताप सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम.एस. नाबियाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) पी.के.पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सत्येन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज – वैगन) बी.पी.सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा,मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज गौतम, एसपी मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरूद्ध राय समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे।