रेल मंडल समिति की बैठक में गूँजा दो राष्ट्र को जोड़ने वाली मधुबनी – जयनगर स्टेशन की समस्याओं से जुड़ा मामला प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव ने महाप्रबंधक के समक्ष रखा कई प्रस्ताव

रेल मंडल समिति की बैठक में गूँजा दो राष्ट्र को जोड़ने वाली मधुबनी – जयनगर स्टेशन की समस्याओं से जुड़ा मामला
प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव ने महाप्रबंधक के समक्ष रखा कई प्रस्ताव

राजकुमार राय। जेटी न्यूज

मधुबनी- दरभंगा- सीतामढ़ी रेलखंड पर अवस्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों व कई मूल समस्याओं से जुड़ा मामला शुक्रवार को समस्तीपुर रेल मंडल समिति की बैठक में प्रमुखता से गूंजता रहा। वरिष्ठ सांसद रामनाथ ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित रेल मंडल समिति बैठक की शुरुआत रेल महाप्रबंधक के स्वागत संबोधन के साथ हुई। सांसद डाॅ फैयाज अहमद द्वारा रेल मंडल समिति में नामित प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने भाग लिया। रेलवे मंडल समिति की बैठक में प्रतिनिधि श्री यादव ने मधुबनी रेलवे स्टेशन स्थित 13 नंबर गुमती पर ओवरब्रिज का निर्माण अबतक नहीं होने एवं से आम आवामों को हो रही परेशानियों से बोर्ड को अवगत कराया। सदन मे प्रस्ताव रखते हुए प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि मधुबनी स्टेशन से सटे ही 12 नंबर गुमती पर बने ओवरब्रिज कुछ ही वर्षो में जर्जर हो चुकी है, किसी भी अप्रिय घटना से पूर्व ओवरब्रिज की मरम्मती आवश्यक है। जयनगर स्टेशन के शहीद चौक स्थित रेलवे गुमती से दक्षिण यू टाइप सड़क, टूटी है, जिसकी मरम्मती जरूरी है। साथ ही दो राष्ट्रो को जोड़ने वाली जयनगर स्टेशन पर वाहनो के आवागमन हेतु एकमात्र रास्ता है, जिसका विकल्प भी रेल मंडल के द्वारा तराशने की तेयारी शुरू कर देनी चाहिए। वहीं जयनगर स्टेशन पर बनकर तेयार हो चुके लिफ्ट की सेवा अबतक शुरू नहीं हो सकी है। श्री यादव ने बिस्फी , कमतौल, जाले सहित सीतामढ़ी से जुड़े लोगों की समस्या को लेकर कहा कि शाम 6: 30 बजे के बाद दरभंगा से नरकटियागंज रूट मे जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है। ऐसे में दूसरे राज्य से अपने क्षेत्र कमतोल, बिस्फी , जाले आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, देर रात भटकना पड़ता है। कम से कम एक ट्रेन का सुविधा सुनिश्चित करना अत्यन्त आवश्यक है। वहीं इस रेल मण्डल अंतर्गत कुछ स्टेशनों स्थित जिस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुँचने की घोषणा की जाती है, उस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन न पहुंचकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुँच जाती है। जिस कारण कुछ ही क्षणो में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाने सहित कई मूल समस्याओं को प्रतिनिधि श्री यादव ने रेल मंडल समिति की बैठक में रखा। बैठक में समस्तीपुर रेल मंडल इकाई के अधिकांश सांसद मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button