2 दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर का संपन्न समारोह आयोजित किया गया

2 दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर का संपन्न समारोह आयोजित किया गया

 

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर माङवारी विवाह भवन में रोटी बैंक के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपन शिविर सोमवार को संपन्न हुआ

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रशिशु आईएएस अधिकारी पार्थ गुप्ता,पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ, बीडीओ राजीव रंजन कुमार , थाना प्रभारी अनुप कुमार, एसआई प्रेम कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि किसी जरुरतमंद की मदद करना मानव सेवा का पहला कर्तव्य है। रोटी बैंक के द्वारा समय समय पर समाजिक कार्य जनहित से जुड़े कार्य को सराहा। किसी मनुष्य का मदद करना मानवता को दर्शाता है।

संस्था के द्वारा लगे शिविर के माध्यम से लगभग 250 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपन हाथ, पैर ,वहीरा यंत्र वितरण किया। वक्ताओं ने कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कार्य ना सिर्फ सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय है। रोटी बैंक की टीम समाजसेवा के लिए तत्पर है। समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसका मौका भी हर किसी को नहीं मिलता भगवान् यदि किसी को इस लायक बनाता है तो उसे हर हाल में जरूरतमंदों की सहायता करें। शिविर के माध्यम से जयनगर नहीं पूरे मिथिलांचल के दिव्यांगों को इसका फायदा मिलेगा।

मौके पर रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button