रघेपुरा के बरहा गांव मे ग्रामीणों ने डब्लूपीयू निर्माण कार्य बंद कराया

रघेपुरा के बरहा गांव मे ग्रामीणों ने डब्लूपीयू निर्माण कार्य बंद कराया

चार घंटे तक प्रशासन और ग्रामीणों में चलता रहा नोकझोंक

बिस्फी।जेटी न्यूज।

रघेपुरा पंचायत के बरहा गांव में डब्लूपीयू का निर्माण कराने पहुंचे प्रशासन को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा,पशासन को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों को जैसे ही बरहा के वार्ड संख्या चार में निर्माण होने की सूचना मिली। ग्रामीण काफी उग्र हो गये। सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष ने काम को रोक दिया। बीडीओ सीओ,प्रखंड समन्वयक,अंचल अमीन को जान बचाने के लिए भाग कर पास के उच्च विद्यालय में भाग कर जान बचानी पड़ी। प्रशासन पूर्व से चयनित भूमि पर निर्माण कार्य कराना चाहता था ।बीडीओ नशीन कुमार निशांत,प्रखंड समन्वयक प्रकाश कुमार,अंचल अमीन ज्ञानेन्दु कुमार,मुखिया सतीश मेहता चयनित स्थल पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए जैसे ही पहुंचे।ग्रामीण एकाएक उग्र हो गये। ग्रामीण किसी भी कीमत पर अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को बनने देने के लिए तैयार नहीं थे। । पंचायत मुखिया सतीश मेहता को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। माहौल उग्र होते देख बिस्फी, पतौनाओपी, अरेर,बेनीपट्टी पुलिस घटना स्थल पर बुला ली गयी। इसके बाद भी ग्रामीणों को हंगामा लगातार जारी रहा। बीडीओ, सीओ, पुलिस के समझाने बुझाने का ग्रामीणों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पडा। बीडीओ,सीओ,स्वच्छता समन्वयक के साथ भी ग्रामीणों की काफी नोकझों हुई।
ग्रामीणों का कहना था कि जिस स्थान पर डब्लूपीयू के लिए स्थान चयन किया गया है वह देव भूमि है। ग्रामीण चयनित स्थल पर ले आउट करने देने के लिए हरगिज़ तैयार नहीं हुए। अंततः बगैर ले आउट किये ही प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बीडीओ नशीन कुमार निशांत ने बताया कि कुछ ग्रामीणों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। मुहर्रम के बाद विवाद को सुलझा लिया जायगा।

Related Articles

Back to top button