• 20 जनवरी से चलेगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता फैलाएंगे चौकीदार

• 20 जनवरी से चलेगा पल्स पोलियो अभियान
• शहरी क्षेत्र को लोगों को करेंगे जागरूक
गोपालगंज/ 14 जनवरी 2020। जिले में 20 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में यूनिसेफ एसएमसी रूबी कुमारी की अध्यक्षता में चौकीदारों के साथ बैठक की गई।

जिमसें चौकीदार से अपील किया गया कि शहरी क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए उनके माता-पिता को प्रेरित करें।

यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी ने किसी भी अभियान की सफलता में सामूहिक सहभागिता जरूरी होती है। इसलिए पल्स पोलियो अभियान में भी सभी की सहभागिता अनिवार्य है।

सामूहिक सहभागिता से ही यह अभियान सफल हो सकेगा।

उन्होंने बताया एनआईडी के रूप में 20 जनवरी को पल्स पोलियो के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो वेसिन की 2-2 बूंदे पिलाई जाएंगी।

साथ ही 20जनवरी से विभाग की ओर से गठित मोबाईल टीमें शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी।

अभियान में एक भी बच्चा न छूटे:

पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ऐसे सभी स्थानों को कवर किया जाएगा, जहां प्रवासी लोग श्रमिकों के तौर पर कार्य कर रहे हैं। एक भी बच्चा न छूटे इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

Related Articles

Back to top button