कोर्ट परिसर में अधिवक्ता दिवस व डॉ राजेंद्र प्रसाद का जयंती मनाया गया

कोर्ट परिसर में अधिवक्ता दिवस व डॉ राजेंद्र प्रसाद का जयंती मनाया गया

जे टी न्यूज़ , मधुबनी :

अधिवक्ता संघ द्वारा कोर्ट परिसर में अधिवक्ता दिवस सह डॉ राजेंद्र प्रसाद का जयंती रविवार को अधिवक्ता के द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अमरनाथ झा के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबनी जिला जज अनामिका टी,प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मधुबनी के जज राजेश कुमार बच्चन एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मधुबनी के जज अनिल कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला जज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वकील के रूप में निस्वार्थ सेवा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की खासियत थी। उनके विचारों को अमल में लाकर वकील समृद्ध समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वही परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर के बच्चन ने कहा कि न्याय का नेतृत्व वकील करते हैं जज नहीं।

एडीजे अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि वकीलों को सबसे अधिक संघर्ष और त्याग करना पड़ता है। विधि व्यवसाय में युवा वकीलों को दक्ष बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देने की जरूरत है। मौके पर महासचिव शिवनाथ चौधरी, कमल नारायण यादव, ऋषिदेव सिंह, जितेंद्र नारायण, वासुदेव झा, विजयनाथ मिश्रा, अशोक ठाकुर, कालीकांत सिंह आदि ने समारोह को संबोधित किया। वही मिथिला के परंपरागत पाग डोप्टा से जज को सम्मानित किया। pallawi kumari

Related Articles

Back to top button