गैर जमानतीय वारंट में दो लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैर जमानतीय वारंट में दो लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): करगहर थाना क्षेत्र के ग्राम शुकुलपूरा से पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताएं कि मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी सासाराम रोहतास के न्यायालय से निर्गत गैर जमानतीय वारंट केस नंबर 468/22 के आलोक में पहला बाल्मिकी राय उम्र 19 वर्ष पिता मुन्ना राय दूसरा निशा देवी उम्र 50 वर्ष पति मुन्ना राय दोनो ग्राम शुकुलपुर थाना करगहर जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को विधि समस्त अग्रीम करवायी हेतू न्यायालय भेजा गया।
Pallawi kumari