एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में कफ सिरप किया जप्त 

एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में कफ सिरप किया जप्त 

जे टी न्यूज, जयनगर :

एसएसबी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। संतोष कुमार निमोरिया उप-कमांडेंट की गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार, समवाय प्रभारी कमला की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही में जयनगर के थाना क्षेत्र से लगभग 3 कि० मी० की दूरी पर सीमा स्तम्भ संख्या 268/17 से 200 मीटर भारतीय क्षेत्र मे निजी दुकान में अवैध रूप से रखे निम्नलिखित समान के साथ तस्कर संजय पूरवे (उम्र- 40) सुपुत्र रामेश्वर पूरवे, गाँव-बेतौन्हा, वार्ड नं-07, डाक घर-बेल्हा, थाना- जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार, को गिरफ्तार किया गया।

1कफ सिरप कोडिवेल (100 एम एल) 51 बोतल

2. कफ सिरप अप्रकोरेस (100 एम )- 50 बोतल 3. कफ सिरप रिचार्ज (100 एम एल) 20 बोतल 4 नाइट्रजेपम की गोलियां (TAB)- 110 नग 5 करिस्पस की गोलियां (TAB) 240 नग 6 खुकरी (14 इंच) 02 नग 7 तलवार (28 इंच )02 नग 8 भाला 01 नग

9 भारतीय मुद्रा – रूपये 2085/- 10 नेपाली मुद्रा -रूपये 1,01,105/ 11 मोबाइल फोन- 06 नग 12 एरटेल वाई –फाई- 01 नग

जप्त किए गए सामान और गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु जयनगर थाने को सुपुर्द करने की कार्यवाही चल रही है। भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के जवान और जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा

गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष नाका, और विशेष गश्ती के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध रूप से हो रही तस्करी को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा गश्ती तेज कर दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जा सके।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button