डीएम ने बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण दिए निर्देश

डीएम ने बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण दिए निर्देश

जेटी न्यूज़, मधुबनी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय बिस्फी का निरीक्षण गुरुवार को किया।इस दौरान उन्होंने वाल विकास परियोजना एवं पीएचसी का भी निरीक्षण कार्यप्रणाली में सुधार लाने सहित कई निर्देश दिए।डीएम श्री वर्मा ने प्रखंड एवं अंचल के आगत-निर्गत पंजी , सेवा पुस्तिका , पीएम आवास , आरटीपीएस , प्राप्ति पंजी , दाखिल खारिज एवं अतिक्रमण बाद ,लोक सूचना , लोक शिकायत सहित विभिन्न पंजियो का गहन रूप से निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिए।उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि पत्रों को उपस्थापित करने में समय मे बर्बाद न करें।आरटीपीएस कार्यो का संपादन समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होने के दो दिन पूर्व ही आवेदनों का निष्पादन करें। निरिक्षणोपरांत उन्होंने बताया कि शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था सही पाया गया है।अतिक्रमण बाद एवं दाखिल खारिज के कार्यो में कुछ स्थिलता है। जिसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। दाखिल खारिज के मामलों में उन्होंने बताया कि 73 दिनों के अंदर कार्य का निष्पादन कर दिया जाना है।लेकिन कर्मचारियों की स्थिलता के कारण अधिकांश मामले अस्वीकृत कर दिए जाते है।उन्होंने आवेदकों को एक अवसर दिए जाने की बात कही।मौके पर उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि नोटिस की तामिला आवेदकों को कराते हुए उनसे पावती पर हस्ताक्षर निश्चित रूप ले लें। उन्होंने बताया कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का साफ सफाई , शौचालय की स्थिति ठीक पाई गई।पीएम आवास योजना में 81 लाभुकों के द्वारा घर का निर्माण अभी तक नही की गई है।जिनके ऊपर नीलाम पत्र बाद दायर करने को निर्देश दिए गए है।कुछ मामलों को छोड़कर कार्य भी संतोष जनक पाया गया।डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने को निर्देश दिए। वंही अंचल कार्यालय के द्वारा बनने वाले प्रमाण पत्र के संबंध में पेंडिंग पड़े आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दाखिल खारिज में पड़े पेंडिंग को तत्काल समाप्त करने के आदेश अंचल कार्यालय को दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई के साथ सभी चिकित्सकों को रूटिंग के अनुसार समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया।साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजना से मिलने वाली राशि सहित कई विभागों बाकी राशि को तत्काल भुगतान करने के आदेश दिए। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार,प्रभारी सीओ नीलेश कुमार, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद ,एमओ धीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ सुशीला कुमारी,बीईओ विमला देवी व महेश पासवान,पीएचसी प्रभारी डाॅ मेराज अकरम,प्रखंड समन्वक प्रकाश कुमार,सीआई बृजेश कुमार मिश्रा, सहित कई पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button