प्रभारी जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बीमा कम्पनियों के साथ की बैठक

प्रभारी जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बीमा कम्पनियों के साथ की बैठक

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में एवं प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री

सुनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय सासाराम, अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति बिक्रमगंज एवं

डिहरी में होना है। जिसे लेकर व्यवहार न्यायालय सासाराम सहित अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति बिक्रमगंज एवं डिहरी में तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रभारी जिला जज ने बीमा कम्पनी के प्रबंधकों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बीमा कम्पनी के प्रबंधकों एवं अधिवक्ताओं को पक्षकारों के हित में ज्यादा से ज्यादा वादों को निष्पादन कराने का निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने बताया कि संभावित वाद के पक्षकारों को नोटिस भी भेजा जा रहा है। वहीं प्रभारी जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत

को सफल बनाने हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रचार वाहन गाँव-गाँव जाकर लोगों को 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागृत करने का काम करेगी। मौके पर प्रधान न्यायाधीश श्री अभिषेक कुमार दास, ए०सी०जे०एम० उमेश राय एवं एस०डी०जे०एम० श्री विद्यानन्द सागर सहित अधिवक्तागण

मौजूद रहे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button