एस एस बी का बाहरी सीमा चौकी लेटी में चल रहे 05 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण का हुआ समापन 

एस एस बी का बाहरी सीमा चौकी लेटी में चल रहे 05 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण का हुआ समापन 

कुल 30 प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण ,प्रशिक्षण पत्र वितरित

जे टी न्यूज, सिकटी: 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत बाहरी सीमा चौकी लेटी में चल रहे 05 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण का समापन किया गया।

 

जिसमें 20 सीमावर्तीय बेरोजगार महिलाएं और 10 पुरुषों कुल 30 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात समस्त प्रशिक्षुओं को शकुंतला सहायता समिति द्वारा प्रशिक्षण पत्र वितरित किए गए।

 

इसके अलावा शकुंतला सहायता समिति अररिया द्वारा प्रशिक्षुओं को फास्ट फूड स्टॉल खोलने और सरकार से स्टॉल खोलने के लिए किस प्रकार सहायता ली जा सकती है के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इसी क्रम में श्री आनंद प्रकाश उप कमांडेंट 52वीं वाहिनी अररिया द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, तथा भारत के वीर पोर्टल की जानकारी व उसमें अंशदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की और भविष्य में भी सीमावर्ती गांव में इस प्रकार के प्रशिक्षण कराने हेतु आग्रह किया | एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों में समय-समय पर ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिनका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलता है|

इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक बजीर सैन समवाय प्रभारी लेटी, स ० उप नि० उमेद सिंह सजवान, श्री रनविजय कुमार शकुंतला सहायता समिति अररिया, मु० आ० जगत नारायण, हेमराज, सूबे सिंह पाल, राज कुमार, आ०प्रसाद नाईक, पी० कृष्णन, नहीम फरान, पी० समाया, ऋषि मिश्रा, नवीन कुमार स्वामी सहित अन्य जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button