समीर कुमार महासेठ उद्योग मंत्री बिहार सरकार ने की सुपौल में बैठक

समीर कुमार महासेठ उद्योग मंत्री बिहार सरकार ने की सुपौल में बैठक

जे टी न्यूज, सुपौल : जिला मुख्यालय के जिला उद्योग केंद्र सुपौल के सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई बैठक में मुख्य अतिथि समीर कुमार महासेठ उद्योग मंत्री बिहार सरकार, और राशिद कलीम अंसारी अपर समाहर्ता ,सुपौल अभिषेक रंजन,प्रभारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी,सुपौल ,मनोज कुमार , महाप्रबंधक उद्योग,जिला उद्योग केंद्र सुपौल, ज्योति गामी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,सुपौल यदुवंश कुमार यादव,पूर्व विधायक,सुपौल कार्यक्रम का विधिवत उदद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्योग मंत्री को राशिद कलीम अंसारी,अपर समाहर्ता,सुपौल ने बुके देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव को बुके देकर इंद्रवीर कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल ने सम्मानित किया वहीं इंद्रवीर कुमार अनुमंडल पदाधिकारी को उद्योग महा प्रबंधक मनोज कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी को बुके देकर प्रभारी डीपीआरओ अभिषेक रंजन ने सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ,

समीर कुमार महासेठ, मंत्री उद्योग विभाग,ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा सुपौल में मेने पहले भी आया था। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजनाओं का धरातल पर बेहतरीन कार्य हो रही है ।यह आप लोग भी देखे होंगे बेरोजगारों को बेरोजगारी दूर की जा रही है ,छोटा-छोटा कुटीर उद्ययोग लगाकर उद्यमी को बढ़ावा दिया जा रहा है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही सुपौल में एक बड़े उद्योग की भी स्थापना होगी उन्होंने कहा कि 100 एकड़ जमीन एक्वायर के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल की जा रही है,

बिहार में अमन सेन के साथ विकासात्मक काम को जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन तरीके से अमली जामा पहनाया जा रहा है वहीं पूर्व विधायक ने कहा यदुवंश कुमार यादव ने कहा सुपौल में जो भी उद्योग लगाने के लिए बाहर से आएंगे वैसे उद्योगपति को सुपौल के नागरिक एवं प्रशासन द्वारा हर सुविधा मोरिया कराई जाएगी और समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी ने कहा सुपौल में उद्योग लगाने के लिए बड़े-बड़े उद्यमी आएंगे उनको जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग किया जाएगा ।जिले की सम्मानित नागरिक और जिला प्रशासन की ओर से माननीय मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न कोने से आए उद्यमियों, नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया युवा राजद के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार आर्य उर्फ लव यादव राजद जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, डॉ विपिन कुमार पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छातापुर विधानसभा ,राजद के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार राजद नेता पूर्व जिला परिषद, महादेव यादव ,भूपपनारायण यादव राजद सुपौल के महिला जिला अध्यक्ष सोनी यादव ,

देवनारायण मंडल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदन पासवान युवा राजद के प्रदेश महासचिव ई विद्याभूषण और विभाग विभागीय अधिकारी राहुल कुमार शिवनंदन, उद्योग विस्तार पदाधिकारी,सुपौल ठाकुर प्रसाद उद्योग विस्तार पदाधिकारी ,सुपौल हुकुमदेव यादव ,अंकित कुमार ,सहायक लिपिक ,जैनेंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार ,जिला रिसोर्स पर्सन रंजू कुमारी, अन्य महिला उद्यमी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button