शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का 102 वां जयंती मनाया गया*

शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का 102 वां जयंती मनाया गया*

जगदेव बाबू सच्चे अर्थों में शहीद क्रांतिकारी, समाज सुधारक, बिहार के लेनिन थे – किरण देव यादव

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का 102 वीं जयंती श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर कोटी कोटी नमन एवं याद किया गया।

अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जगदेव बाबू का कथन 100 में 90 शोषित है, 90 भाग हमारा है, पहले पीढ़ी शहीद होगा, दूसरी पीढ़ी संघर्ष करेगा एवं तीसरी पीढ़ी राज करेगा, समकालीन राजनीतिक परिदृश्य में प्रासंगिक एवं चरितार्थ हो गई है।

उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू सच्चे अर्थों में शहीद क्रांतिकारी, समाज सुधारक, समाजवादी व मार्क्सवादी चिंतक, प्रेरणास्रोत, बहुजन चिंतक, सामाजिक क्रांति के पुरोधा एवं बिहार के लेनिन थे,

जिन्होंने सामंतवाद, जमींदारी प्रथा, पचकठिया प्रथा, डोली प्रथा एवं ब्राह्मणवाद मनुवाद के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। कहा कि जगदेव प्रसाद का जन्म 2 फरवरी 1922 तथा शहादत 5 सितंबर 1974 को जहानाबाद के समीप कुर्था प्रखण्ड के कुरहारी ग्राम में दांगी समुदाय के परिवार में हुआ था।

इनके पिता प्रयाग नारायण प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे तथा माता रासकली अनपढ़ थीं। अपने पिता के मार्गदर्शन में जगदेव ने मिडिल की परीक्षा पास की। हाईस्कूल जहानाबाद से पास किये। वह बिहार के कैबिनेट मंत्री रहे। उन्होंने शोषित समाज दल का गठन किया। कुर्था में आयोजित एक सभा में सामंतवादी सोच के पुलिस प्रशासन ने गोली मारकर हत्या कर दी।

वे सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक असमानता, गैर बराबरी , विषमता व सामंती जमींदारी प्रथम के खिलाफ शोषित पीड़ित वंचितों को सम्मान एवं समान अधिकार के लिए अनवरत आजीवन संघर्ष किये।

उनके बताए रास्ते पर चलकर ही शोषित पीडित वंचित अंतिम पायदान हाशिए पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक सांस्कृतिक अधिकार मिल सकेगा।

कार्यक्रम में विश्व मानवाधिकार संघ के महासचिव बृजनंदन महतो, राजद नेता दानवीर यादव, कांग्रेस नेता रामचंद्र यादव, फरकिया मिशन के उपाध्यक्ष लालमणि सदा, सचिव वीरेंद्र यादव, संयुक्त सचिव सुरेश साह, प्रकाश ठाकुर, पूर्व वार्ड सदस्य पप्पू यादव, प्रवीण कुमार, नारायण यादव, हक्कर यादव, रविकांत कुशवाहा, धनुष यादव, विष्णु देव यादव, रूपेश कुमार आदि ने भाग लिया तथा उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए इनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button