किसानों का आंदोलन और मांग जायज -किसान नेता
किसानों का आंदोलन और मांग जायज -किसान नेता
किसानों की हाहाकार क्या सुनेगी केंद्र सरकार
जे टी न्यूज, अमृतसर/पंजाब(नरेश सिंह): किसानों के द्वारा जारी आंदोलन को अमृतसर के किसान नेता ने जायज बताया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है जिन्हे उनका हक नही मिल रहा है। फसल को अधिक लागत पर उगाते है जबकि उसी फसल को कम दामों पर बेचने को मजबूर होते है।
केंद्र सरकार हमेशा से किसानों की अनदेखी करती आ रही है। किसानों को उचित कीमत केंद्र सरकार को देना होगा। किसान बेवजह आंदोलन नही करते