नाई समाज के पूर्व अलौली प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

नाई समाज के पूर्व अलौली प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

 

जे टी न्यूज, अलौली/खगड़िया: भारतीय नाई समाज/ नाई संघ अलौली प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर का आकाश्मिक निधन आवास ग्राम थरुआटोल,अलौली में मंगलवार की शाम में हुई थी। उनके निधन पर संगठन व नाई समाज के लोगो, जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय नाई समाज के कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, संचालन प्रांतीय मीडिया प्रभारी पांडव कुमार ने किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अलौली के पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, सरपंच संघ अध्यक्ष किरणदेव यादव, भारतीय नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष उमेश ठाकुर उर्फ़ गुड्डू ठाकुर, जिला सचिव सह प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार, जिला उपाध्यक्ष रितेश ठाकुर , पूर्व सैनिक अरुण ठाकुर, शिक्षक प्रमोद ठाकुर, समाजसेवी तितली भारती, पूर्व मुखिया शिवधारी ठाकुर ,आर एस ठाकुर, रंजन यादव, चंद्रदेव यादव, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि गजेंद्र हिमांशु, रंजीत ठाकुर, राजेश कुमार, प्रकाश ठाकुर, सुनील कुमार,चंदन ठाकुर, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, मणिभूषण कुमार, संतोष कुमार, रौशन कुमार, श्रवण ठाकुर, आदि सेकड़ो नाई समाज व अन्य समाज के ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मौके पर पूर्व प्रमुख संजीव कुमार ने कहा समाज के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति मृत नही अमर हो जाते है । वे हमेशा सबके दिलो में निवास करते है । स्व. शंकर ठाकुर हमेशा समाज के लिए समाज हित में कार्य करते थे।

प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा सामाजिक कार्यो में रुचि रखने वाले इंसान की जब आकाश्मिक मौत होती है तो केवल परिवार ही नही पूरे समाज के लोग शौकाकुल हो जाते है । उनकी कमी को पुरी नही किया जा सकती वे हर जाति के लिए समाज हित में योगदान देते थे।
श्रदांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा जो समाज में रहकर समाज के लिए काम करते है , समाज के विकास के लिए चिंतनशील रहते है उनके निधन पर समाज के हर व्यक्ति शोकाकुल हो जाते है । स्व शंकर ठाकुर जाति ही नही समाज के हर व्यक्ति के लिए कार्य करते थे।

Related Articles

Back to top button