हर हाल में “प्रपत्र 12” पूर्ण रूप से भरकर प्रशिक्षण अवधि में ही मास्टर ट्रेनर को सुपुर्द करें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

हर हाल में “प्रपत्र 12” पूर्ण रूप से भरकर प्रशिक्षण अवधि में ही मास्टर ट्रेनर को सुपुर्द करें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी


जे टी न्यूज़, गया : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने में लगे संबंधित चुनाव कर्मी जो 24 मार्च, 28 मार्च एव 29 मार्च तक मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, सभी संबंधित कर्मी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने निर्देश दिया है कि *हर हाल में “प्रपत्र 12” पूर्ण रूप से भरकर अपने प्रशिक्षण अवधि में ही मास्टर ट्रेनर को सुपुर्द करेंगे और वहां से पोस्टल वैलेट कोषांग सह भविष्य निधि कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी उक्त “प्रपत्र 12” प्राप्त कर पंजी पर संधारित करेंगे। यैशे सभी संबंधित कर्मियों का पोस्टल वैलेट से मतदान किया जाना है। द्वितीय प्रशिक्षण तिथि की अवधि 07 अप्रैल, 08 अप्रैल एव 09 अप्रैल के दौरान ही संबंधित कर्मियों को प्लस टू ज़िला स्कूल में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करवाया जाएग। मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पी-1, पी -2 एवं पी-3 कर्मियों को 24 मार्च, 28 मार्च एव 29 मार्च तक ट्रेनिंग चल रही है। प्रथम प्रशिक्षण हेतु कुल आठ स्थानों यथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में 480 कर्मियों का, जिला स्कूल में 960 कर्मियों का, हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय में 720 कर्मियों का, टी मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय में 1200 कर्मियों का, कासमी प्लस टू उच्च विद्यालय में 1360 कर्मियों का, उच्च विद्यालय चंदौती में 1440 कर्मियों का, महावीर मध्य विद्यालय में 400 कर्मियों का एवं महावीर उच्च विद्यालय में 1040 कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार ट्रेनिंग में कुल 7600 कर्मी को प्रथम दिन अर्थात 24 मार्च को ट्रेनिंग सम्पन्न करवाये जा चुके है। इस ट्रेनिंग दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 10:00 से पूर्वाह्न 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चलेगी। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पी-3 एव पी-2 को 24 मार्च, पी-1 एव पी-2 को 28 मार्च तथा प्रेजाइडिंग ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर को 29 मार्च को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button