एथेनाल प्लांट लगने से किसानों को मिलेगा रोजगार -प्रबंध निदेशक

एथेनाल प्लांट लगने से किसानों को मिलेगा रोजगार -प्रबंध निदेशक

जे टी न्यूज,
केसरिया/पू०च०: क्षेत्र में एथेनाल प्लांट लगने से क्षेत्रवासियो को रोजगार के साथ आए का श्रोत बढ़ेगा उक्त बातें तिरहुत उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरेन्द्र कुमार बाजपेयी ने प्रखण्ड क्षेत्र के खिजिरपुरा में एथेनॉल प्लांट स्थल पर प्रेस वार्ता कर बताया।उन्होंने कहा कि इसकी जिसकी स्वीकृति सरकार से मिल गई है। महाराष्ट्र के पुणे स्थित उक्त कंपनी द्वारा यह प्लांट लगाया जायेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक सह सीईओ पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड अंतर्गत सिहोरवा गांव निवासी हरेंद्र कुमार वाजपेयी ने रविवार को खिजिरपुरा में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त आशय की जानकारी दी। सीईओ श्री वाजपेयी ने कहा कि पुणे में कंपनी का काम वर्षों से चल रहा है। चंपारण में फैक्ट्री लगाने का मुख्य उद्देश्य अपनी माटी का ऋण चुकाना है। यहाँ फैक्ट्री लगाने में कई तरह की परेशानियां हैं। लेकिन मेरा निश्चय दृढ़ है और मेरा मानना है जल्द ही इस दिशा में सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि 132 करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री का निर्माण होगा। जिसमें प्रतिदिन एक लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन किया जायेगा। यहाँ एथेनॉल की फैक्ट्री लगने से करीब पाँच सौ लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मक्का, चावल और गन्ना से एथेनॉल का उत्पादन होगा। जिससे फैक्ट्री के तीस किलोमीटर की परिधि में आने वाले किसान लाभान्वित होंगे।

इससे एथेनॉल में उपयोग होने वाले अनाज के उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि उत्पादित एथेनॉल का उपयोग पेट्रोलियम में होता है और इसकी आपूर्ति सीधे सरकार को की जायेगी। सरकार एथेनॉल उत्पादन को प्रोत्साहित कर रही है ताकि पेट्रोलियम के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता में कमी आये। लोकसभा चुनाव के बाद जल्द ही भूमि पूजन का कार्यक्रम निर्धारित होगा और निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुखिया वीरेंद्र राय, गुलरेज शहजाद, कृष्णानंद मिश्र, जयलाल सहनी, पीताम्बर राय, अच्छे लाल यादव रामबाबू राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button