अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेश उत्सव के साथ-साथ दीक्षांत समारोह का आयोजन
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेश उत्सव के साथ-साथ दीक्षांत समारोह का आयोजन
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेश उत्सव के साथ-साथ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने वार्षिक मूल्यांकन 2024 में वर्ग वार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं कलम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने काफी बढ़ चढ़ कर वर्ग कक्ष व विद्यालय की सजावट किया। वर्ग शिक्षकों ने अपने अपने वर्ग में निबंध प्रतियोगिता, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 पर स्लोगन प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षक विमल कुमार साह, कैलाश राम, रेणु कुमारी, विमला कुमारी, किरण कुमारी, विभा कुमारी, कंचन कुमारी, मधुलिका, अंकिता कुमारी, अर्चना कुमारी, यशवंत चौधरी,अमजद हुसैन,अनंत कुमार, शिव शंकर प्रसाद आदि ने सहयोग किया।