महागठबंधन समर्थित सीपीएम उम्मीदवार के समर्थन में नेता व कार्यकर्ता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

महागठबंधन समर्थित सीपीएम उम्मीदवार के समर्थन में नेता व कार्यकर्ता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

 

जे टी न्युज, सहरसा:
खगड़िया लोकसभा सीट से महागठबंधन समर्थित सीपीआईएम उम्मीदवार कामरेड संजय कुमार कुशवाह को जीत सुनिश्चित कराने को लेकर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं बुथ स्तरीय तक चलाया जनसंपर्क अभियान एवं 15 अप्रैल 2024 को नामांकन एवं आशीर्वाद सभा में हजारों की संख्या में भाग लेने एवं पंचायत एवं बुथ स्तरीय कमिटी गठन को लेकर सारमर्थ खुर्द पंचायत के कचौथ सामर्थ कला, सारमर्थ खुर्द,घोरमाहा, ताजपुर,भिरखी ,सौथी,खजुरबन्ना वही अलानी पंचायत के रंगीनियां,अलानी चिरैया,बेलाही,रैहरवा आदि गांव में जनसंपर्क एवं बैठक किया गया। इस कार्यक्रम के नेतृत्व माकपा जिला सचिव रणधीर यादव, रामचन्द्र महतो,कुलानन्द कुमार, राजद जिला उपाध्यक्ष बिनोद यादव विरेन्द्र यादव वीआईपी नेता भोगी सहनी, सकलदेव मुखिया, शंकर दयाल चौधरी, राजाराम चौधरी बुलक चौधरी, सीपीआई नेता उमेश चौधरी टुनटुन चौधरी,नाथुनी राम,समतुला देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार कुशवाहा, डाक्टर कबीर कुमार महेंद्र चौधरी,भजन साह विरेन्द्र यादव चंदन यादव संजय यादव आदि मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button