1 करोड़ नौकरियां, 200 यूनिट फ्री बिजली, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित 2024 के लिए 24 वचन, आरजेडी के ‘परिवर्तन पत्र’ में तेजस्वी ने किए वादे

1 करोड़ नौकरियां, 200 यूनिट फ्री बिजली, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित 2024 के लिए 24 वचन, आरजेडी के ‘परिवर्तन पत्र’ में तेजस्वी ने किए वादे


जेटीन्यूज़
भागलपुर/पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक 6 दिन पहले शनिवार को आरजेडी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसे ‘परिवर्तन पत्र’ का नाम दिया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया। राजद ने इसे “परिवर्तन पत्र” का नाम दिया है। इस परिवर्तन पत्र में सबसे बड़ा दावा सरकारी नौकरियों को लेकर किया गया है. तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर देश में इंडी एलायंस की सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी.
इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आया तो हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, आज बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और बीजेपी के लोगों ने इस बारे में बात नहीं करते हैं, उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वह करते हैं और 1 करोड़ नौकरियां देंगे.’ 200 यूनिट फ्री बिजली, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मेरे प्राथमिकता में है ।


*पुरानी पेंशन स्कीम का भी वादा*
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे. उन्होंने बिहार को स्पेशल पैकेज दिलाने का भी परिवर्तन पत्र में वादा किया है. आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो 17 महीने में पूरे करने की कोशिश की। हमने जाति आधारित गणना करवाई। हमने कहा था कि तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण सीमा बढ़ाएंगे,उसे भी पूरा किया। तेजस्वी ने कहा कि जो हम कहते हैं,उसे पूरा करते हैं

Related Articles

Back to top button