एसएसबी जवानों ने तस्कर को समान के साथ किया गिरफ्तार

एसएसबी जवानों ने तस्कर को समान के साथ किया गिरफ्तार

जे टी न्यूज़, जयनगर :
एसएसबी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सफलता मिली है, इलाके में लगातार हो रही तस्करी के क्रम को रोकने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर सीमांत चौकी जानकीनगर एवं सीमांत चौकी कमला के जवानों द्वारा संयुक्त गस्ती के दौरान सहायक उप निरीक्षक प्रणव सरदार एवं सहायक उप निरीक्षक संचार की अगुवाई में अन्य जवानों के साथ की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 276/06 से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में (पोल्ट्री फार्म के नजदीक)भारत से बोलोरो पिकअप पर नेपाल ले जाया जा रहा भारी मात्रा में किराने के समान के साथ एक व्यक्ति चौथी भगत (उम्र 29 साल) सुपुत्र मोलहा भगत ,गांव व डाकघर- कटैया,पुलिस स्टेशन – बासोपट्टी,जिला मधुबनी (बिहार ) को जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए किराने के समान,बोलोरो पिकअप,एवं गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर के सुपुर्द कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके। आगामी चुनाव के मध्य नजर जो भी तत्व या सामग्री मतदाता को गलत तरीके से प्रभावित करने में मददगार होगी उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह प्रत्येक प्रयास किया जा रहा है l

Related Articles

Back to top button