केन्द्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मुफ्त में मिलेगा गैस…।

केन्द्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मुफ्त में मिलेगा गैस…

आर. के. राय।

नई दिल्ली::- केन्द्र सरकार ने 8 करोड़ महिलाओं को तीन महीने तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का बड़ा फैसला किया है। वित्त मंत्री ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं।

प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं एवं चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। इसके अलावा एक किलो दाल भी दिया जाएगा।

लॉक डाउन से आम आदमी को राहत देने के लिए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीने तक रसोई गैस सिलेंडर मुुफ्त देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक फ्री सिलिंडर मिलेगा। ज्ञात हो कि उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहकों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलता है।

इस योजना में बदलाव का लाभ 1 अगस्त 2019 से जुड़ने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा। तेल कंपनियों ने जुलाई 2020 तक ई.एम.आई. रिकवरी प्लान टालने का फैसला किया है। सरकार ने कई बड़े फैसले कोरोना से लड़ने के लिए लिया है।

सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है, जो गरीब कल्याण योजना के तहत ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा। जनधन योजना खाताधारकों के खाते में सीधे पैसे जाएगा।

Related Articles

Back to top button