सवालों के घेरे में है मिथिला विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद का अवार्ड एक्सपर्ट ने की टर्मिनेशन की अनुशंसा, मिला प्रोफेसर पद का अवार्ड

सवालों के घेरे में है मिथिला विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद का अवार्ड

एक्सपर्ट ने की टर्मिनेशन की अनुशंसा, मिला प्रोफेसर पद का अवार्ड

जे टी न्यूज़, दरभंगा: सीएम साइंस कालेज दरभंगा के तत्कालीन एसोसिएट प्रोफेसर डा अरुण कुमार सिंह का प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति सवालों के घेरे में है।उनके प्रोफेसर पद पर पदोन्नति के लिए मनोनीत तीन विषय विशेषज्ञों में से एक डा एम राय प्रोफेसर भौतिकी विभाग मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान ने डा सिंह की योग्यता को लेकर अपने प्रतिवेदन में की सवाल उठाए थे और डा सिंह को पदावनति, सस्पेंड व टर्मिनेट करने की अनुशंसा की थी। बावजूद इसके मिथिला विश्वविद्यालय के तत्तकालीन कुलसचिव ने मेमो नं एस सी/2234-45/19 दिनांक 09/03/19 के द्वारा अधिसूचना जारी कर डा सिंह को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति कर दिया।साथ ही 2/6/2010 के प्रभाव से अंतर वेतन भुगतान का आदेश भी दे दिया।
जानकार बताते हैं की एक्सपर्ट डा एम राय ने अपने आवजर्वेशन रिपोर्ट में लिखा है कि 2003और2012 के बीच डा सिंह का का कोई पेपर प्रकाशित नहीं हुआ। एकाएक 2012-2014 के बीच 6 पेपर प्रकाशित हुआ।जिसका टापिक्स एकेडमिक स्कोप से अलग है।पेपर पेड जर्नल में प्रकाशित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार डा सिंह की प्रकाशित सभी पेपर विदेशी लेखक की प्रकाशित पेपर के शब्दों को चलाकी से बदलकर नकल की गई है। उनके प्रकाशित पेपर में मौलिकता नहीं है। ऐसे पेपरों से आगे की पीढ़ी को ग़लत संदेश जाएगा। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि ऐसा करना हिनियस क्राईम है । इससे उनके अधीन पीएचडी अवार्ड के लिए पंजीकृत अध्येताओं पर भी ग़लत प्रभाव पड़ेगा।


डा सिंह ने प्रोफेसर बनने के
शर्तों के लायक नहीं है। कहा जाता है एक्सपर्ट के रिपोर्ट के अनुसार डा सिंह को पदावनत, सस्पेंड या टर्मिनेट किया जाना था लेकिन युनिवर्सिटी ने उन्हें प्रोफेसर पद पर अवार्डेड कर दिया। यूनिवर्सिटी के आला हाकिमों की मानें तो प्रोफेसर पद पर अवार्ड के लिए तीन विषय विशेषज्ञों की टीम होती है।तीन में दो विशेषज्ञों का रिपोर्ट अनुकुल है और इसी आधार कर डा सिंह को अवार्ड किया गया होगा। एक एक्सपर्ट के की इतनी खराब टिप्पणी को कैसे नजर अंदाज़ किया गया,इसका जबाब नहीं दिया गया।डा अरुण कुमार सिंह वर्तमान में विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button