मौर्य शक्ति ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप नहरों में पानी छोड़ने की मांग की
मौर्य शक्ति ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप नहरों में पानी छोड़ने की मांग की
जे टी न्यूज सासाराम (रोहतास) बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह प्रभारी रोहतास जयंत राज कुशवाहा के सासाराम आगमन पर गर्मजोशी के साथ मौर्य शक्ति ने स्वागत किया। मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने परिसदन में मंत्री जी से मिल ज्ञापन सौंपा। मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने बताया कि डुमरांव शाखा केसठ-1 नहर में बहुत दिनों से पुनर्स्थापना कार्य नहीं होने के कारण पड़रिया, तेंदूनी टोला, बसगीतिया, जम़ोढ़ी, अलीगंज, इमीरिता, कवई, चांवरिया इत्यादि गांव में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण कृषि कार्य होने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। मंत्री जी ने ज्ञापन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आला अधिकारियों के निर्देश दिया कि जल्द से जल्द डुमरांव शाखा केसठ-1 पुनर्स्थापना कार्य किया जाए जिससे किसानों के खेतों में पानी पहुंचे। मंत्री जी के साथ परिसदन में संतोष कुमार सिंह, मंत्री बिहार सरकार, युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व मंत्री सह चेनारी विधायक मुरारी गौतम, एमएलसी जीवन कुमार थे। ज्ञापन देने वाले मौर्य शक्ति के शिष्टमंडल में उसरी पैक्स अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश कुशवाहा, रामाशंकर कुशवाहा, योगेन्द्र कुशवाहा, भोलेशंकर मौर्य, श्याम नारायण मेहता, पंकज मौर्य, कमेन्द्र कुशवाहा, शिवजी कुशवाहा, अजय कुशवाहा, लालबाबु सिंह, हरिकांत महतो, चंदन कुशवाहा, हरेंद्र मौर्य, कमलेश कुशवाहा इत्यादि कई लोग थे।