समस्तीपुर में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रियों में मची अफरातफरी
समस्तीपुर में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रियों में मची अफरातफरी
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : आपको बताते चले की दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटी 19 बोगियां छोड़कर आगे इंजन निकला जिस से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आपको बताते चले की सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। समस्तीपुर जंक्शन से ट्रेन सुबह 09:55 बजे चली। 12565 बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा से चलकर नई दिल्ली जाती है समस्तीपुर से खुलने के बाद पूसा रेलवे स्टेशन से 500 मीटर पीछे दो भागों में बट गई जिसमें किसी प्रकार के कोई यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है कंट्रोल समस्तीपुर से सूचना प्राप्त होते ही सभी अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सेफ्टी लॉक पिन निकलने के बाद समस्तीपुर गाड़ी प्रकाश डिपो से दो कर्मचारी संतोष कुमार सीनियर टेक्नीशियन एवं आनंद कुमार टेक्नीशियन 2 के साथ क्रॉस कपलर के साथ पूसा रोड पहुंचे एवं अपने विभागीय काम युद्ध स्तर पर करते हुए गाड़ी को समय 1:20 पर प्रस्थान कराया गया। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल से चलने वाली ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली बिहार संपर्क सुपरफास्ट एक्सप्रेस समस्तीपुर से खुलने के बाद मुजफ्फरपुर खंड पर खुदीराम बोस पूसा में दो पार्ट में विभक्त हो गई जिसके कारण भीषण ट्रेन हादसा होते-होते बची।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों के बिफलता के कारण इस तरह की घटना लगातार समस्तीपुर मंडल में घट रही है। जानकारी के मुताबिक गाड़ियों का सही-सही मेंटेनेंस नहीं किए जाने के कारण और आनंन फानंन में ट्रेन का परिचालन से यात्रियों का जान खतरे में डाल रहे है। सूचना पर पहुंचे सोनपुर मंडल के अधिकारी।