राशनकार्ड धारी परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा अलग-अलग आयुष्मान कार्ड
राशनकार्ड धारी परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा अलग-अलग आयुष्मान कार्ड
जे टी न्यूज,मधुबनी (प्रो अरुण कुमार): समाहरणालय स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संबंधित फेसबुक लाइव किया गया। जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से आयुष्मान भारत के जिला क्रियान्वयन इकाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन ने लाइव आकर आयुष्मान कार्ड से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया।
गौरतलब है कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनांक 18.07.2024 से दिनांक 31.07.2024 तक विशेष मुहिम चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निदेशानुसार 31 जुलाई तक जिले के हर राशनकार्ड धारी का अपना आयुष्मान कार्ड बनना सुनिश्चित हुआ है। जिलाधिकारी स्वयं लगातार इस मुहिम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुहिम को विशेष बल देने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार व आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जिलेवासियों को संबोधित किया। कुमार प्रिय रंजन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2018 से हुई। इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की कल्पना की गई है, इससे 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। साथ ही कुमार प्रियरंजन के द्वारा जिलेवासियों के कमेंट के माध्यम से उनके प्रश्नों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
आयुष्मान कार्ड से संबंधित परामर्श फेसबुक लाइव का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने किया। मौके पर प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।