प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम सम्बोधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की:सीपीआई,प्रभुराज नारायण राव

प.चंपारण, प्रतिनिधि

सी पी आई (एम्) पश्चिम चम्पारण जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने प्रधानमत्री के आज के प्रसारण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमत्री मोदी जी महामारी के इस आपदा से जनता को बचा पाने की कोई करवाई नहीं कर रहे हैं । कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश के सारे चिकित्सक त्राहिमाम कर रहे हैं ।उन्हें सेनेटाइजर ,मास्क ,वेंटिलेटर ,पी पी ई,गरीबों और इधर उधर फंसे हुए लोगों को भोजन की प्राथमिक जिम्मेवारी पूरी नहीं हो रही है।

इस महामारी की पूरी जानकारी जनवरी में हो जाने के बाद भी कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया । जब पूरी दुनिया में यह फैल गया तो सीधे 22 मार्च को एक दिन का लौक डाउन की घोषणा और 5 बजे थाली बजाने जैसे सटीक औषधि का ऐलान से ढोल , नगाड़े, गाजे बाजे के साथ इनके मंत्री और अंधभक्त सड़कों पर नृत्य करने लगे । फिर 21 दिनों की लौक डाउन किया गया आज फिर 5 अप्रैल को दीप जलाने की करवाई को कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए रामबाण बताया ।
प्रधानमंत्री जी चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन आपके चहेते मुख्यमंत्री योगी जी आर्टिफिशियल मंदिर में रामलाला को स्थापित करने के नाम पर जनता की भारी भीड़ को संबोधित क्यों कर रहे थे ।उत्तर प्रदेश के दिल्ली सीमा पर एक हजार बस लेकर यू पी के कोरोना ग्रसित लोगों को घर घर पहुंचाने का काम क्यूं कर रहे थे । प्रधानमंत्री जी दिल्ली की कानून व्यवस्था आपके है ।फिर हजारों निर्वासित लोगों को खदेड़ खदेड़ कर क्यूं पीटा गया ।जिसमें अधिकांश बिहारी थे ।
प्रधानमंत्री जी अपनी लापरवाही एवं कमजोरी को धार्मिक जामा पहनाना बंद करे और संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का निर्वहन कर सेवा में लगे कर्मियों को सुविधाएं उपलब्ध करावें साथ ही गरीबों को खाना एवं किसानों के फसलों की कटाई तथा बाजार की समुचित व्यवस्था पर अविलंब ध्यान दें ।
प्रभुराज नारायण राव

Related Articles

Back to top button