फाइलेरिया उन्मूलन अभियान हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर,समस्तीपुर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व सेहत केंद्र के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ0 संतोष कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 लक्ष्मण यादव के संयोजन में संपन्न हुआ. महाविद्यालय के गोल्डन जुबली सभागार में दीप प्रज्वलित कर व अतिथियों को पुष्पमाला से सम्मानित कर प्रारम्भ हुआ. रिसोर्स पर्सन के रूप में पी सी आई के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री रणधीर कुमार व पिरामल से श्रीमती श्वेता ने क्रमशः छात्र /छात्राओं को फाइलेरिया क्या है; इसके लक्षण; कैसे फैलता है; इसके संक्रमण , रोकथाम/नियंत्रण ; दवाओं की सेवन विधि इत्यादि को विस्तार से वर्णन करते हुए हाथीपाँव व हाइड्रोसील के बचाव के सम्बन्ध में भी जागरूक किए. साथ ही उपरोक्त टीम से सभी सदस्यों ने 10 अगस्त से सघन दवा वितरण अभियान में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किए . इस कार्यशाला में डॉ दिनेश प्रसाद,डॉ सूर्य प्रताप,डॉ सुनील कुमार पंडित,डॉ सुनील कुमार पासवान,डॉ चन्दन कुमार सिन्हा,डॉ जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, मंजू देवी,चन्दन,विश्वजीत ,संजय,ब्रिजेश, वरीय स्वयंसेवक बब्लू कुमार, राहुल कुमार,सिंटू कुमार,पिंटू कुमार, अंजली कुमारी, रानी कुमारी,गायत्री कुमारी अंजली कुमारी इत्यादि सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिए.