चनपटिया-साठी नव-दोहरीकृत रेलखंड का सीआरएस ने किया निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

चनपटिया-साठी नव-दोहरीकृत रेलखंड का सीआरएस ने किया निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
सगौली-वाल्मिकीनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 9.5 किमी लंबे चनपटिया-साठी नव-दोहरीकृत रेलखंड का आज दिनांक 08.08.2024 को श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण एवं विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ( पूर्वी सर्किल) ने संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई. सम्बद्ध उपकरण तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button