समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में कैडेटो की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न
समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में कैडेटो की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न
जे टी न्यूज, समस्तीपुर(मदन मोहन): 12 बिहार बटालियन एन सी सी समस्तीपुर के 1/12 कम्पनी समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में कैडेटो की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई, इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 110 छात्र छात्राएं आवदेन के साथ आए जिसमें 53 कैडेट्स का चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया में दौड़, लंबाई, लिखित परीक्षा, बीम एवम साक्षात्कार आदि शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की अगुवाई समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के एन सी सी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डा राहुल मनहर ने किया एवम उनके सहयोग के लिए सुबेदार के सी कुकी, सुबेदार वेद, हवालदार संदेश गुरुंग, हवालदार चंद्रा राणा, सीनियर कैडेट्स राज कुमार, राजा कुमार, विकास कुमार, दीपांजलि , नितिन, सपना, कंचन आस्था, अंकित, मानतोस, छोटी, पूजा, नमन आदि उपस्थित रहे।
इस भर्ती प्रक्रिया के बाद सफ़ल हुए सभी कैडेट्स का प्रशिक्षण समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के खेल मैदान में दिया जायेगा। सफ़ल हुए सभी कैडेट्स को 12 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रविन्द्र रावत एवम समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डा मीना प्रसाद ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।