छात्र राजद का एम.एल आर्य महाविद्यालय में तालाबंदी
छात्र राजद का एम.एल आर्य महाविद्यालय में तालाबंदी
जे टी न्यूज, पूर्णिया: छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई द्वारा शनिवार को एम.एल आर्य महाविद्यालय कसबा में जोड़ शोर से विरोध प्रदर्शन किया गया। जिनकी अध्यक्षता छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के द्वारा की गई। बिस्मिल ने बताया कि आठ अगस्त को महाविद्यालय को लिखित आवेदन देकर सभी समस्याओं से रूबरू करवाया गया लेकिन प्रधानाचार्य मो० ऐजाज द्वारा समस्याओं को अनदेखा कर दिया गया इसमें ही छात्र राजद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रधानाचार्य की कुर्सी को कार्यालय से उठा कर जंगल में रख दिया। बिस्मिल ने बताया कि किसी विशेष छात्र संगठन द्वारा पूरे महाविद्यालय में संगठन का नाम लिखा गया छात्र राजद द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद भी नहीं हटाया गया इसलिए छात्र राजद कमीटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, पूरे महाविद्यालय जंगल से भरा हुआ है, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं है, छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था नहीं है, शौचालय की व्यवस्था नहीं हैं।
*छात्र राजद का एम.एल आर्य महाविद्यालय में तालाबंदी, जंगल से भरा हुआ है, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं है, छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था नहीं है, शौचालय की व्यवस्था नहीं हैं। सभी मुद्दों को लेकर जिला अध्यक्ष बिस्मिल के नेतृत्व में महाविद्यालय में तालाबंदी कर सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक महाविद्यालय बंद रखा गया। बिस्मिल ने बताया कि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मो० ऐजाज जी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि पंद्रह दिनों के अंदर समाधान कर दिया जाएगा उसके पश्चात विरोध प्रदर्शन बंद किया गया।
छात्र राजद कसबा प्रखंड अध्यक्ष साहिल यादव ने बताया कि समाधान नहीं किया गया तो पुनः छात्र राजद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर छात्र राजद के प्रधान महासचिव राहुल यादव भी मौजूद थे। मौके पर छात्र राजद के अब्दुल कादिर, गोपाल यादव, प्रणव चौरसिया,प्रेम हर्ष , नेहाल आलम, अंशु, रजनीश यादव,रोबींश यादव,भरत, प्रदीप, दाऊद इब्राहिम,सरफराज आलम आदी मौजूद थे