कोरोना महामारी के चलते भीषण आपदा के बीच जनता के बीच नहीं दिख रहे स्थानीय सांसद

अमित सिंह

पुर्णिया: विश्वव्यापी जानलेवा बीमारी कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन एहतियात के दौरान राजनीति के क्षेत्र के वैसे सामाजिक संगठन एवं समाज सेवी की जन सेवा भावना जागृत हो गई है परंतु आज स्थानीय जनप्रतिनिधि छुपते नजर आ रहे हैं। सांसद संतोष कुशवाहा इस त्रासदी भूखमरी महामारी कोरोना वायरस की विकट परिस्थिति में अपने संसदीय क्षेत्र की बिलखती जनता तक नहीं पहुंचे।
वही जो जनता आशाएं लगाए बैठी हुई है हमारे जनप्रतिनिधि कुछ आशा की किरण लेकर हम तक पहुंचेंगे परंतु उन्हें प्रतिदिन निराश होकर लॉक डाउन की परिस्थिति में हाथ पैर बांधकर घर में बैठना पड़ रहा है रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले कुछ मजदूर वर्ग के लोगों के घर की स्थिति यह हो चुकी है कि अन्न का एक दाना देखने को नहीं मिल रहा l


इसी बीच कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है जैसे कि श्री बालाजी सेवा संघ , श्री राम सेवा संघ , महाकाली मोटर्स के एमडी राजकुमार चौधरी, भीम सेना अध्यक्ष चंदन आजाद, विश्वामित्र संघ वहीं कुछ वार्ड पार्षद भी अपने निजी कोष से इस विकट परिस्थिति में लोगों को यथासंभव राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button