गाली और गोली के बाद भी बापू को अपमानित करने बाज नहीं आ रहीं हैं भाजपा – राकेश नायक
गाँधी के प्रतिमा पर लगाए कमल के फूल को हटाने की उठी मांग
गाली और गोली के बाद भी बापू को अपमानित करने बाज नहीं आ रहीं हैं भाजपा – राकेश नायक
गाँधी के प्रतिमा पर लगाए कमल के फूल को हटाने की उठी मांग
जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव):
जिस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती है , उन महान विभूति को भाजपा के द्वारा कभी गोली तो कभी गालियों तले अबतक रौंदा जाता रहा हैं। वहीं आजकल संघी सोंच के द्वारा उनके प्रतिमा पर अपनी पार्टी की छाप छोड़ने को व्याकुल देखें जा रहें हैं। यह बातें महानगर युवा राजद के जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने विज्ञप्ति जारी कर कही हैं। जारी विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी के गांधी चौक आवास स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल स्थित विधायक ऐच्छिक कोष से किए गए सौंदर्यकरण में साजिशतन भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को बापू के प्रतिमा के ऊपर लगाकर उनके व्यक्तित्व को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिससे गांधी के विचारों को पूजनीय मानने वाले बहुसंख्यक लोगों के बीच भी असहजता की स्थिति उत्पन्न की गई हैं।
♦
जिलाध्यक्ष ने कहा हैं कि विधायक कोष से कराए गए इस कार्य को पूरा करने के पूर्व जिला प्रशासन से स्वीकृति भी मिली होगी। ऐसे में जिला प्रशासन को इस संवेदनशील विषय पर ध्यानाकृष्ठ कर शीघ्र ही प्रतिमा के उपर से कमल का फूल हटवाने का अनुरोध किया हैं। जिलाध्यक्ष नायक ने कहा कि जिला प्रशासन से कमल का फूल हटाने मांग के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी इसकी सूचना दी गई हैं। अगर शीघ्र ही उक्त कारवाई नहीं हुई तो जल्द ही वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति तैयार कर वे आंदोलन को मजबूर होंगे।