एसआरपी कॉलेज बड़ा चकिया में 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन

एसआरपी कॉलेज बड़ा चकिया में 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन


जे टी न्यूज़, बड़ा चकिया : 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन एसआरपी कॉलेज बड़ा चकिया में राष्ट्रीय सेवा योजना योजना के महाविद्यालय महाविद्यालय इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय ध्वज आरोहण प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन एन. ए स . एस के कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर रंजीत कुमारदिनकर ने किया!आगत अथियों एवं महाविद्यालय परिवार की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की चंपारण महापुरुषों की कर्मभूमि रही है इस धरती को यहां के लोगों ने खून और पसीनो से सींचा है मैं इस महाविद्यालय की सेवा ईमानदारी और निष्ठा से कर रहा हूं और करूंगा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है इस लोकतंत्र को बचाना हम सभी का पुनीत कर्तव्य बनता है ¡

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने कहा कि भाईचारा,समानांता,सत्य निष्ठा, सर्व- धर्म -संभाव भारतीयता की पहचान रही है!इसे बचाए रखना हम भारतियो का कर्तव्य है!कार्यक्रम मे डॉ अमरकृष्णा, अजय कुमार सिंह, अजीत कुमार, डॉ दीपक रजक, डॉ दिगम्बर झा, डॉ उत्तम, डॉ सनुअर, प्रो. संतोष आनद, उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार,कमलेश यादव, रेयाज़ आलम, मो. वासिम, दिनेश कुमार, श्रीमती खुशबू कुमारी, श्रीमती रिंकू कुमारी, सर्वेश कुमार, पप्पू ठाकुर, विन्दश्वर पासवान, अच्छेलाल जी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button