पौधारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनएसएस शिविर का समापन
पौधारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनएसएस शिविर का समापन
जे टी न्यूज, दिनारा (रोहतास) बद्रीनारायण महाविद्यालय इंदौर रोहतास के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में अधिकृत गांव धवनिया में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन पौधारोपण एव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया।समापन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह एवं संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर वाद- विवाद, नृत्य- संगीत, रंगोली, वृक्षरंगाई एवं पुष्प रोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयंसेवकों ने राष्ट्रभक्ति गीतों से सबको भाव- विभोर कर दिया। एक सप्ताह तक चले इस विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने धवनिया ग्राम का सामुदायिक एवं पारिवारिक सर्वे किया एवं सामाजिक बुराइयों यथा- नशापन, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह सहित जनसंख्या, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ तथा साक्षरता एवं नारी शिक्षा को लेकर जनजागरण अभियान चलाया। सामुदायिक सर्वे के अंतर्गत पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, रोजगार, पशुपालन, वृक्षारोपण सहित अन्य ग्रामीण समस्याओं एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का स्वयंसेवकों ने जायजा लिया।
ko
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पारिवारिक एवं सामुदायिक सर्वे में समीर नंद, शशांक कुमार, सुरभि कुमारी, रागिनी कुमारी, अमीषा कुमारी, अनामिका पांडेय, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रवि कुमार, रोशन कुमार, हिमांशु शर्मा, नीरज कुमार, धीरज कुमार, कुमारी सुरभि, संगीता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, जिब्राइल अंसारी, सोनी कुमारी, अंकिता कुमारी, चंदन शर्मा सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ एनएसएस गीत” उठे- उठे समाज के लिए जगे- जगे सौराष्ट्र के लिए” एवं समापन राष्ट्रीय गान”जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता” के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा सहित उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की गई।