प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के वादा खिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के वादा खिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन
जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर, भाकपा माले जयनगर के द्वारा हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जयनगर के वादा खिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन दिन-रात का सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के साथ प्रखंड-अंचल कार्यालय जयनगर के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में 21 सूत्री मांगों के समाधान हेतु सुरूआत किया गया।
स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत कहना है की जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सदन में रखकर 95 लाख लोगों को गरीब बताते हुए लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। इसके लिए अधिकतम 72 हजार रूपए का आय प्रमाण-पत्र अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन अंचल कार्यालय इसे बनाने को तैयार नहीं है । तो दुसरी ओर गरीबों को बसेरा योजना – 2 के तहत भूमिहीन परिवारों को बसाने के बदले बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और वर्षों पूर्व सैकड़ों भूमिहीनों व महादलित परिवारों को भू-हदबंदी योजना के तहत भूमि की दी गई पर्चा बाली भूमि पर दखल कब्जा दिलाने में नाकाम रहा प्रसाशन जिसके कारण अबैध भूस्वामीयों व भू-माफियाओं तथा प्रसाशन के गठजोड़ से पर्चा वाली भूमि पर अवैध निर्माण के साथ साथ खरीद बिक्री भी जारी है ।
और वर्षों से भूमि पर वसे भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा देने के बदले प्रसाशन के द्वारा भूमिहीन परिवारों को पड़तारीत किया जा रहा है। बिजली विभाग के द्वारा जबरन उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है,बढ़ रहे महगाई वेरोजगारी के कारण महिला समूहों के द्वारा परिवारों को व्यवस्थित करने के लिए कर्ज विभिन्न बैंकों व फाइनेंस कंपनियों से लेने पर मजबूर है लेकिन कर्ज नहीं चुकाने पर जबरन कर्ज वसूली किया जा रहा है जिसके कारण महिलाएं आत्महत्या के साथ साथ दर्जनों परिवार घर छोड़ कर चले गये हैं। क्षेत्र में पुलिस के लापरवाही के कारण अपराधिक घटनाएं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए भाकपा-माले जयनगर के द्वारा लगातार जनांदोलन के माध्यम से 9 मार्च 2024 को अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर समक्ष प्रदर्शन व 18-19 जून 2024 को कोरहिया में अनशन और 9 अगस्त 2024 प्रखंड-अंचल कार्यालय जयनगर के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से निम्नलिखित मांग समर्पित करने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा स्थानीय स्तर पर समाधान होने वाली मांगें पर बहुत जल्द ही उचित समाधान करने का आश्वाशन कई बार दिया गया था, लेकिन एक माह के करीब हो जाने के बावजूद समाधान नही किए जाने की भाकपा-माले तीब्र निंदा करती है। और आज से मजबूरन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के वादाखिलाफी के विरोध में प्रखंड –अंचल कार्यालय जयनगर के समक्ष घेरा डालो –डेरा डालो आन्दोलन के माध्यम से 21 निम्नलिखित
गरीबों को अंचल के द्वारा वार्षिक 70 हजार रूपए तक का आय प्रमाण – पत्र निर्गत करने,
जयनगर कमला नदी के तटबंधों पर जयनगर से कोरहिया गांव तक बसे भूमिहीन परिवारों को बसेरा योजना -2 के तहत भूमि आवास और जरूरत के अनुसार अन्य सुविधाएं मुहैया करने, भूमिहीनों को बसेरा योजना-2 के तहत 5 डिसमिल जमीन- आवस मुहैया करने,
सभी गांवों व मौजा में भूमि सर्वे की सिविर और अंचल मुख्यालय में स्थाई सिविर लगाने, सभी परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, आम उपभोक्ताओं को शोषण से मुक्ति के लिए संवेदक के द्वारा जबरन स्मार्ट विद्युत मिटर लगाने पर रोक लगाने और विधुत आपूर्ति में अनियमितता को दूर करने,
कुआढ़ एवं अकौन्हा के पर्चाधारी परिवारों को अंचल के अभिलेख संख्या-1 एवं अभिलेख संख्या – 4 वर्ष 2004 – 2005 वाली भूमि पर दखल कब्जा और भूमि पर हो रहे अबैध निर्माण तथा खरीद बिक्री पर रोक और उक्त सभी पर्चाधारी परिवारों को भूमि सर्वे सूची में शामिल करने,
रजौली पंचायत के धमियाँ पट्टी गांव के मुसहरी टोला वार्ड – 9 मे करिब 35 वर्षों से बसे सभी दर्जनों
महादलित परिवारों को बास गीत पर्चा और सभी परिवारों को सर्वे सूची में शामिल करने, किसानों को खाद-बिज समय पर मुहैया कर काला बाजारी पर रोक लगाने,सभी प्रकार के पेंशन प्रति माह 4 हजार रूपया देने, रसोई गैस प्रति सिलेंडर 400 रूपया में मुहैया कराने,
ग्रामीण क्षेत्रों के बंद सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को नियमित चालू करें एवं अस्पतालों में डाक्टरों का उपस्थिति और अवैध प्राइवेट नर्सिंग होम को बंद कराने, सहारा इंडिया में आम जनता के जमा राशियों अविलम्ब जमाकर्ताओं को भुगतान कराने,
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज व्यवस्था को स्थापित करने हेतु पंचायत सेवक रोजगार सेवक हल्का कर्मचारी कृषि मित्र सहित अन्य कर्मचारियों को पंचायत में चिन्हित स्थानों पर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग शामिल हैं। आंदोलन जारी रहेगा
आंदोलन में मुख्य तौर पर मुस्तफा तस्लीम नरेश ठाकुर शौकत अली रशीद अंसारी महेश्वर पासवान फूलो देवी शिवो देवी महेंद्री जहाना खातुन प्रदीप साफी राज लाल पासवान रामू पासवान सीताराम राम तैयब उमेद रामावतार राम भोला पहाड़ी सदाय इंदु देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। शामिल थे।