दिल्ली से दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस 12 घंटा विलम्ब से खुलने की संभावना

दिल्ली से दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस 12 घंटा विलम्ब से खुलने की संभावना

जे टी न्यूज़,
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के शासन में हवा बाजी करके यात्रियों को ठगने का काम और मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. केवल ट्रेनों का नाम बदलकर मैं नाम डालकर 500 से ₹700 पर यात्री असूल किए जाते हैं. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के दरभंगा से नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस समाचार लिखने तक दिल्ली नहीं पहुंची. जबकि बिहार संपर्क एक्सप्रेस से₹700 से हजार रुपए अधिक लिए जाते हैं. नाम तो है हमसफ़र काम पैसेंजर ट्रेन से भी बेहतर खराब है. नई दिल्ली स्टेशन पर 12:00 बजे खुलने वाली ट्रेन अभी तक सब दिल्ली स्टेशन नहीं पहुंची है यात्री 12:00 बजे से इंतजार कर रहे हैं. इस ट्रेन में ना तो पेंटिंग कार् है, और नहीं खाने का कोई उत्तम प्रबंध. जो खाना पर से जाते हैं वह खाना सबसे घटिया स्तर की होती है. पानी ₹15 की जगह पर₹20 लिए जाते हैं और नकली पानी डालने से सप्लाई किए जाने की खबर है. दिल्ली स्टेशन पर बैठे एक दर्जन से अधिक यात्रियों ने हमारे संवाददाता दिन को या कहा कि सबसे भ्रष्टाचारी पिछले 10 वर्षों में रेल प्रशासन और रेल मंत्रालय है. केवल नरेंद्र मोदी का प्रचार करना, यात्रियों का पॉकेट काटना, यात्री सुविधा के नाम पर शून्य, यात्रियों की सुरक्षा के नाम पर शून्य है

Related Articles

Back to top button