नौ दिवसीय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न
नौ दिवसीय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में ए के पैलेस धूरलख समस्तीपुर के सभागार में नए उद्यमियों और विक्रेताओं के लिए 9 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न। निसबड के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में आर ई सी विभाग के पदाधिकारी श्री लव कुमार और कनिष्क कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि
सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद, बिजली बिल पर काफ़ी बचत होती है.
सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए शुरुआती निवेश के बाद, कम खर्च होता है।
हमें सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक्पोजर विजिट में गवर्नमेंट इंजिनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर एवं कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित सोलरकोल्ड स्टोरेज का विजिट प्रशिक्षणार्थियों को करवाया गया।मौके पर सेल्को सोलर लिमिटेड कंपनी के प्रशिक्षक यशवंत्व कुमार राय मौजूद थे।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।