विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की मनमानी नहीं चलेगी, छात्र राजद है त्यार : बिस्मिल

विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की मनमानी नहीं चलेगी, छात्र राजद है त्यार : बिस्मिल


जे टी न्यूज़, पूर्णिया : छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई की एकदिवसीय बैठक का आयोजन सनौली चौक स्थित राजद कार्यालय में हुआ। जिसका नेतृत्व छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर राजद के जिला उपाध्यक्ष रूस्तम खान‌ व महिला प्रकोष्ठ से पिंकी झा मौजूद थी। छात्र राजद के सभी प्रखंडों अध्यक्षों एवं महाविद्यालयों के पदाधिकारियों से बात चीत कर संगठन एवं महाविद्यालयों के कार्यों की बाताया गया। जिसमें अनेकों प्रखंड अध्यक्षों द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के अनेकों महाविद्यालयों की शिकायत आइ जिसे जिलाध्यक्ष बिस्मिल द्वारा फोन से महाविद्यालय प्रशासन से बात कर अवगत करवाया तथा आग्रह किया गया कि समस्याओं को दो दिनों के अन्दर समाधान किया जाएं अन्यथा छात्र राजद पूर्णिया परिवार दो दिनों में महाविद्यालय पहुंच जाएगा। धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष इंतेखाब आलम ने बीएनसी महाविद्यालय धमदाहा की शिकायत की बताया कि महाविद्यालय द्वारा छात्राओं से अवैध तरीके से पैसा वसूल जाता है। कसबा प्रखंड अध्यक्ष साहिल यादव ने एम.एल आर्य महाविद्यालय कसबा की शिकायत कर बताया कि महाविद्यालय में साफ-सफाई व अनेकों समस्या आ रही है।‌

जिलाध्यक्ष बिस्मिल ने सभी महाविद्यालयों व पूर्णिया विश्वविद्यालय के समस्याओं को सुनकर कहा कि महाविद्यालय अगर अपने हरकतों से बाज नहीं आएगी तो छात्र राजद हर तरीके से विरोध करेंगा और लिखित शिकायत भी करेगा। बिस्मिल ने अपने सभी छात्र राजद के कार्यकर्ताओं से एवं पदाधिकारीयों से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के विचारों को व माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के घोषणापत्र को जन-जन एवं सभी छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का आग्रह किया ।वहीं बिस्मिल ने कहा कि विधानसभा एवं छात्र संघ चुनाव की भी त्यारी में सभी लग जाएं। मौके पर छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रणव चौरसिया, गौरीश यादव, इस्तियाक आलम जिला महासचिव वामीक कमर, गोपाल,नवल कुमार जिला सचिव मो० अली,अमर कुमार,शमी, प्रखंड अध्यक्ष कसबा साहिल यादव, प्रखंड अध्यक्ष बायसी अबु सुफियान, प्रखंड अध्यक्ष धमदाहा इंतखाब आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष सरफराज, दाऊद आलम, प्रखंड अध्यक्ष डगरूआ मुजफ्फर आलम आदि छात्र मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button