लॉक डाउन में कानून की उड़ी धज्जियां,सीपीआईएम के नेता जगदीश चन्द्र बसु की अपराधियों ने की हत्या ।

हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग: सीपीआईएम

*जेटी पटना कार्यालय*

सीपीआई(एम) की बिहार राज्य कमिटी, कॉमरेड जगदीश चन्द्र बसु की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या,की कटु शब्दों में निन्दा करती है। आज जबकि पूरा राज्य लाकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है, वैसी स्थिति में भी अपराधी खुलेआम हत्या के साथ-साथ अन्य अपराध को अंजाम देने में लगे हुए हैं। का. बसु पार्टी जिला सचिव मंडल के सदस्य के साथ साथ जिला किसान सभा के सचिव एवं राज्य किसान काउंसिल के सदस्य थे। वो अपने पंचायत के पूर्व मुखिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य थे।
उनकी हत्या से खगड़िया की पार्टी, वहां के किसान आन्दोलन एवं राज्य के लिए गंभीर क्षति हुई है। पार्टी की बिहार राज्य कमिटी हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और कानून के अन्तर्गत कठोरतम सजा, 20 लाख रूपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करती है।
पार्टी अपने मृतक कामरेड के सम्मान में झंडा जुटाती है और मृतक की पत्नी, बच्चों,एवं पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। पार्टी उनके छोड़े गए कार्यो को पूरा करने का शपथ लेती है।

Related Articles

Back to top button