लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, ओपी अध्यक्ष समेत कई घायल।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एसडीपीओ को भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बलरामपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कर रही छापामारी

कटिहार प्रतिनिधि:

बारसोई अनुमंडल के तेलता ओपी के माधेपुर मंगली हाट में शुक्रवार को 11:30 बजे लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पत्थर और लाठी से लैस होकर आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया।

लोगों के द्वारा पुलिस पर फेंके गए पत्थरों से ओपी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल और सब इंस्पेक्टर अनुग्रह नारायण घायल हो गए हैं जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं। घायल दोनों पुलिस पदाधिकारी का इलाज बलरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि माधेपुर मंगली हाट में लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि लॉक डाउन सभी दुकानों को खोल कर रखा गया है। चाय नाश्ता की दुकान, मुर्गा की दुकान व अन्य दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।


पुलिस बल शुक्रवार को माधोपुर गांव पहुंचकर बिना आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया और सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन को पालन नहीं करने वाले एक दुकानदार को पकड़कर गाड़ी में बैठ आने लगे। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस जीप को घेर लिया इससे पहले कि पुलिस हिरासत में लिए दुकानदार को गांव से बाहर निकाल पाते लोगों ने उसे पुलिस के हाथों से छुड़ा लिया। बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि इस मामले में नामजद समेत 48 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज की जाएगी। पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button