शांति समिति का फैसला नहीं बजेगा डीजे पकड़े़ जाने पर होगी सीधा एफ आई आर
शांति समिति का फैसला नहीं बजेगा डीजे पकड़े़ जाने पर होगी सीधा एफ आई आर
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत करगहर थाना में शनिवार के दिन 26 जनवरी व सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक रखा गया। अध्यक्षता अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह संचालन थानाध्यक्ष विजय कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से जनप्रतिनिधि मुखिया सरपंच बीडीसी समाजसेवी मौजूद रहें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हरसोलाश के साथ मां सरस्वती की पूजा करना है। किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजाना है। पूजा पाठ के दौरान पुलिस शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखेगी। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि किसी तरह की कोई असंवैधानिक कार्य करते या लोगों द्वारा करवाते दिखाई दे तो तत्काल थाना को सूचित करें। मौके पर करगहर सरपंच प्रतिनिधि जय प्रकाश गुप्ता,गुलाबचंद पासवान सरपंच पंचायत बसडिहां,सुदामा प्रजापति सरपंच प्रतिनिधि समरडिहां,पंचायत सेमरी सरपंच प्रमोद कुमार सिंह,समाजसेवी फेकू सेठ,रोहतास केसरी मोहन पहलवान,श्री राम राम,समाज सेवी जगनारायण प्रसाद गुप्ता उर्फ कनी साह,पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र थाना के अधिकारी शंभू कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार एस आई शैलेंद्र सिंह अभिषेक कुमार प्रमोद सिंह के साथ सभी समाजसेवी उपस्थित रहें।